हम भारत के लोग अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारा गणतंत्र बीते 73 वर्षों में किस ओर बढ़ा है, विद्वान लोग अकसर इसकी समीक्षा/चर्चा करते रहते हैं। वैसे तो भारत के लिए गणतंत्र कोई आधुनिक व्यवस्था नहीं है। जब हम अपने इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ पलटकर देखते हैं, तो हमें भारत में गणतंत्र की समृद्ध परंपरा दिखाई देती है। फिलहाल हम अपने वर्तमान गणतंत्र की बात करें तो ध्यान आता है कि अपनी चर्चाओं में अकसर विद्वान कहते हैं कि भारत का ‘तंत्र’ अभी पूरी तरह से ‘गण’ केंद्रित नहीं हुआ है। कहीं न कहीं औपनिवेशिक मानसिकता ही हमारे तंत्र पर हावी है। परंतु पिछले दस वर्षों में जिस तरह से भारत के गणतंत्र ने करवट बदली है, उससे स्पष्टतौर पर परिलक्षित हो रहा है कि हमारा तंत्र अब गण की ओर सम्मुख हुआ है। इसलिए पिछले कुछ वर्षों में शासन स्तर पर हुए निर्णय, नीतिगत बदलाव एवं सांकेतिक व्यवस्थाएं गण की मंशा के अनुरूप दिखाई देती हैं। अब अंतरराष्ट्रीय ताकतों के दबाव में नहीं अपितु जनता के हित में नीतियां बनती हैं। हमारा शासन किसी का पिछलग्गू नहीं है, वह भारतीय दृष्टिकोण से नीतियां बना रहा है। भारत अब बैशाखियां छोड़कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चला है।
समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन, जनसंख्या नियंत्रण कानून, जबरन कन्वर्जन इत्यादि ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर शासन स्तर पर कोई सुगबुगाहट नहीं है लेकिन जनता के बीच इन पर खूब विमर्श हो रहा है। पूर्व में भी जनता की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार ने तीन तलाक कानून बनाया, जम्मू-कश्मीर से अलगाववादी अनुच्छेद-370 एवं शोषण करनेवाले अनुच्छेद-35ए को निष्प्रभावी किया, पड़ोसी देशों में सांप्रदायिक हिंसा का सामना कर रहे हिन्दुओं सहित छह अल्पसंख्यक समुदायों को भारतीय नागरिकता देने का निर्णय लिया और अयोध्या में भारत के स्वाभिमान के प्रतीक श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर देने की बात हो, सेना में महिलाओं की भागीदारी का प्रश्न हो या फिर कोरोना महामारी के बाद से अंत्योदय को राशन की व्यवस्था हो, सरकार ने जनभावनाओं को देखकर निर्णय किए हैं।
कैसा होगा श्रीराम मंदिर :
यह बदलाव केवल संवैधानिक व्यवस्था में ही दिखाई नहीं देता है अपितु सार्वजनिक/सांकेतिक प्रकटीकरण में भी दिखाई दे रहा है। आज का गणतंत्र दिवस भी उसका साक्षी बनेगा। इस बार, 21 तोपों की सलामी देशी 105 एमएम इंडियन फील्ड बंदूकों से दी जाएगी, जो द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली ब्रिटिश-युग की 25-पाउंडर तोपों की जगह लेगी। इन देशी बंदूकों का इस्तेमाल पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दौरान भी किया गया था। इस बार नवनियुक्त अग्निवीर भी पहली बार राष्ट्रीय परेड का हिस्सा होंगे।
आज के गणतंत्र दिवस समारोह में सबकी नजरें भारत के प्रधानमंत्री के विशेष अतिथियों पर भी रहेंगी। प्रधानमंत्री के ये विशेष अतिथि नामचीन लोग नहीं है। बहुत साधारण कर्मयोगी हैं। याद करें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा अनावरण एवं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का नामकरण ‘कर्तव्य पथ’ करते समय कहा था कि 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के समारोह में सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ, नए संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमयोगी, दूध, सब्जी विक्रेता, स्ट्रीट वेंडर आदि परिवार सहित मेरे विशेष अतिथि होंगे। श्रमयोगियों की यह उपस्थिति कर्तव्य पथ पर स्थायी रूप से रहनेवाली है। उनके द्वारा निर्मित नये भवनों के रूप में ही नहीं अपितु नये संसद भवन में एक गैलरी श्रमिकों को समर्पित करके उनके योगदान को सदैव के लिए सुरक्षित करने का निर्णय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है। जरा सोचिए, एक सोच ऐसी है जो निर्माण करनेवालों के हाथ काट देती है वहीं भारत की सोच ऐसी है कि वह निर्माण करनेवालों का सम्मान बढ़ाती है।
किस संकल्प के साथ हमारा ‘गणतंत्र’ स्व की ओर बढ़ रहा है, यह बात भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कही थी- “आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं। आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं। आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं। देश के विकास में एक ओर संविधान है और दूसरी ओर श्रमिकों का योगदान है। यही प्रेरणा देश को आगे और भी कर्तव्य पथ देगी”। स्पष्ट है कि भारतीय दृष्टिकोण के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें ‘स्व’ की संकल्पना प्रधान है। ‘स्व’ का भाव बढ़ने से ही हमारा ‘तंत्र’ ‘गण’ केंद्रित होता हुआ हमें दिखाई दे रहा है। यह शुभ परिवर्तन जारी रहे…