- लोकेन्द्र सिंह -
आतंकी गिरोहों पर भारतीय वायु सेना के हमले से पाकिस्तान को अधिक दर्द हो रहा है। पाकिस्तान की सरकार और सेना आतंकी गिरोहों के इतने दबाव में है कि उसे भारत पर पलटवार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार शाम से ही सीमा पार से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान की बौखलाहट से यह तो साफ हो गया कि वह आतंकी गिरोहों को पालता है। पाकिस्तानी सरकार और सेना के संरक्षण में अनेक आतंकी गिरोह संचालित हैं। यही कारण है कि आतंकी गिरोहों के प्रशिक्षण शिविर तबाह होने पर पाकिस्तान की सरकार और सेना, दोनों को पीड़ा हुई है। अपनी खीज मिटाने के लिए वह सीमा पार से गोलाबारी कर रहे हैं।