हम और तुम
दिल खोल कर करेंगे बातें हम-तुम।
चलो, अच्छे गहरे दोस्त बनते हैं हम-तुम।।
तुम्हें समझ रहा हूँ मैं, मुझे समझना तुम।
चलो, साथ बैठ मन की कह लेते हैं हम-तुम।।
एक-दूसरे की फिक्र करेंगे हरदम।
चलो, एक यह वादा कर लेते हैं हम-तुम।।
मैं कुछ कहूँ, कहो कुछ तुम, उससे पहले।
चलो, अंतर्मन पढ़ने का हुनर सीखते हैं हम-तुम।।
जीवन में रचनात्मक होने जरूरी है प्रेरणा।
चलो, एक-दूसरे के हीरो बन जाते हैं हम-तुम।।