पाकिस्तान के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने देश के पंजाब प्रान्त में एक हिन्दु लड़की को अगवा करके उससे जबरन इस्लाम कुबूल करवाए जाने का शुक्रवार को दावा किया। बर्नी का कहना है कि उनके संगठन अंसार बर्नी ट्रस्ट इंटरनैशनल को रहीम यार खां जिले के लियाकतपुर स्थित काची मंडी में मेंघा राम की 15 साल की बेटी गजरी को 21 दिसम्बर 2009 को उसके मुस्लिम पड़ोसी द्वारा अगवा किए जाने का पता लगा है।
देश के मानवाधिकार मंत्री रह चुके बर्नी ने अगवा की गई हिन्दू लड़की को जबरन इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करने की घटना की निंदा करते हुए उसे फौरन मुक्त करने की मांग की है। लेकिन शायद ही उनकी सुनी जाये...बर्नी ने कहा कि तलाश करने पर गजरी के माता-पिता को मालूम हुआ कि उनकी बेटी की शादी करवाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया है और इस वक्त वह दक्षिणी पंजाब स्थित एक मदरसे में परेशानियों भरी जिंदगी जी रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन लड़की के अपहरण के मामले पर टिप्पणी से इनकार कर रहा है। स्थानीय प्रशासन तो मन करेगा ही क्योकि इस तरह की घटनाएं होती ही उसके इशारे पर है. इस तरह के घटनाक्रमों में उसकी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मिली भगत होती है..... ऐसी कई घटनाएं तो मीडिया के सामने आ ही नहीं पाती. पाकिस्तान में हिन्दुओं की बड़ी बुरी दशा है... जो समय-समय पर सामने आ ही जाती है.. आखिर सच को कब तक और कैसे दबाया जा सकता है..... पाकिस्तान में हिन्दुओं की क्या हालत है उसका बयां तो खुद पाकिस्तान के जनसँख्या के आंकड़े कर रहे है.... जहाँ लगातार हिन्दुओं की संख्या में कमी आती जा रही है... इसे भी पढ़ें...