गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

सो मैं हँस दिया

उदासी और निराशा से मुक्त करती कविता




हालांकि परिस्थितियां नहीं हैं मुस्कुराने की।
तुमने कहा मुस्कुराने को, सो मैं हँस दिया।।

मेरे दर्द को समझने की कोशिश में नहीं जो
उसके सामने रोना क्या, सो मैं हँस दिया।।

बिछड़ने का रत्ती भर गम नहीं था उसको
उदास हो विदा देता कैसे, सो मैं हँस दिया।

उसे कैसे समझता तकलीफ अपने दिल की
वो हँस के कर रहा बातें, सो मैं भी हंस दिया।

उसे पता नहीं मुक्कदर मेरा लिखा है राम ने
और वो मांग रहा मेरी बर्बादी, सो मैं हँस दिया।

1 टिप्पणी:

पसंद करें, टिप्पणी करें और अपने मित्रों से साझा करें...
Plz Like, Comment and Share