रविवार, 17 अगस्त 2025

स्वयं से साक्षात्कार का अवसर

 “सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स रिट्रीट : रोल ऑफ डिजिटल मीडिया इन ट्रांसफॉर्मिंग सोसायटी”

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्याल के मीडिया आयाम की ओर से 30 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक पहली बार ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स रिट्रीट : रोल ऑफ डिजिटल मीडिया इन ट्रांसफॉर्मिंग सोसायटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से सोशल मीडिया के प्रभावशाली उपयोगकर्ता आए। कई जाने-पहचाने थे तो कुछ से नया परिचय हुआ। उनके काम ने नया सीखने और करने की ललक पैदा की। जब मैं ब्रह्माकुमारीज के इस आयोजन के लिए भोपाल से प्रस्थान कर रहा था तब हृदय में उत्साह था, मन में जिज्ञासा और आत्मा कहीं भीतर से एक नए अनुभव के लिए पुकार रही थी। इस यात्रा का उद्देश्य मात्र एक ‘रिट्रीट’ में भाग लेना नहीं था, बल्कि अपने भीतर छुपी उस नीरव शांति को खोज पाना था, जिसे रोज़मर्रा की भागदौड़ ने जैसे ढंक लिया है। यकीनन, मेरे लिए यह आयोजन ‘सोशल मीडिया रिट्रीट’ से कहीं अधिक स्वयं से साक्षात्कार का अवसर बन गया। आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी के मनमोहिनीवन परिसर में प्रवेश करते ही आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई। पहले ही दिन प्रतीत हो गया कि आगामी चार दिन, अविस्मरणीय होनेवाले हैं। यह आयोजन मेरे जीवन का एक ऐसा अनमोल अनुभव बना जिसने मेरी सोच, दृष्टिकोण और आत्मिक ऊर्जा को एक नया आयाम दिया। यहाँ से आध्यात्मिक चेतना से जुड़ने की दिशा में एक नये सफर की शुरुआत करने का प्रयास रहेगा। 

यह रिट्रीट केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा थी, जिसने जीवन में शांति, सकारात्मकता और आत्मबल की महत्ता को गहराई से महसूस कराया। इस अनुभव से मुझे यह सिखने को मिला कि डिजिटल दुनिया में रहते हुए भी हम अपने संस्कारों, मूल्य प्रणाली और आत्मिक शांति को बनाए रख सकते हैं तथा सोशल मीडिया को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बना सकते हैं।

शांत वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का स्पर्श :

मनमोहिनीवन परिसर के वातावरण में व्याप्त शांति, पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा ने अंतर्मन को स्पर्श किया। वातावरण में फैली पवित्रता, चेहरे पर बसी सहज मुस्कानें, और चारों ओर छाई शांति—मानो समय वहीं थम गया हो। यहाँ महसूस हुआ कि शांति हमारी आत्मा का स्वाभाविक गुण है, जिसे हम भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवन में कहीं खो देते हैं। इस रिट्रीट में प्रतिदिन प्रातः 3:30 बजे अमृत बेला में उठकर राजयोग साधना करना एक अनूठा अनुभव रहा। उस मौन एवं पवित्र वातावरण में ईश्वर की ऊर्जा से जुड़ना, आत्मचिंतन करना और स्वयं से साक्षात्कार करना, आत्मबल को नई दिशा देने जैसा था। हम जीवन की आपाधापी में कभी स्वयं से संवाद ही नहीं करते हैं कि “मैं कौन हूँ?” यह अवसर था जब यह प्रश्न बार-बार स्वयं से पूछा कि मैं कौन हूँ और इस संसार में मेरी भूमिका क्या है? ईश्वर ने जो कौशल, ज्ञान और भूमिका मुझे सौंपी है, उसमें बेहतर कैसे किया जा सकता है? आत्मा के स्वरूप और उसके सात तत्वों- शांति, ज्ञान, पवित्रता, सुख, शक्ति, आनंद और प्रेम का परिचय प्राप्त हुआ। 

द इन्फ्युएंसर्स धर्म पर सार्थक चर्चा : 

रिट्रीट के दौरान आयोजित पैनल डिस्कशन ‘भारतीय इन अ डिजिटल वर्ल्ड : द इन्फ़्लुएंसर्स धर्म’ में वक्तव्य देने का सौभाग्य मिला। मैंने अपने विचारों में जीवन में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया, संस्कृति और सभ्यता के बीच के अंतर को स्पष्ट किया एवं यह बताया कि डिजिटल युग में भी हमारे युवा अपने मूल्यों और परंपराओं को संजोकर आगे बढ़ सकते हैं। मैंने यह भी साझा किया कि राजयोग से प्राप्त आत्मबल हमें सोशल मीडिया की नकारात्मकता से बचाने में सहायक हो सकता है।

सीख और प्रेरणा :

ब्रह्माकुमारी की बहनों और भाईयों द्वारा दिए गए प्रबोधन आंखें खोलने वाले थे। चर्चाओं में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि सोशल मीडिया पर हमें कैसा कंटेंट बनाना चाहिए, हमारी ज़िम्मेदारी क्या है और हम अपनी डिजिटल उपस्थिति से समाज में सकारात्मक बदलाव कैसे ला सकते हैं।

अन्य अविस्मरणीय अनुभव :

  • ब्रह्माकुमारी संस्थान का विशाल सोलर प्लांट देखना, जो नवीकरणीय ऊर्जा का अद्भुत उदाहरण है।
  • बिना पिलर का विश्व का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम देखना।
  • दादियों और बाबा के समाधि स्थल के दर्शन करना, जिसने आत्मा को गहन शांति प्रदान की।
  • माउंट आबू स्थित मुख्यालय की यात्रा कर वहाँ की भव्यता और पावनता का अनुभव लेना।
  • सात्विक और स्वादिष्ट भोजन, जो शरीर और मन दोनों को ताजगी देता है।
  • सभी का मधुर व्यवहार, जिसने यह आभास दिया कि हम सचमुच एक दिव्य और स्वर्गिक वातावरण में हैं। 
आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारी के मनमोहिनीवन परिसर

ब्रह्माकुमारीज द्वारा प्रकाशित समाचारपत्र 'शिव आमंत्रण' के सितंबर-2025 के अंक में प्रकाशित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पसंद करें, टिप्पणी करें और अपने मित्रों से साझा करें...
Plz Like, Comment and Share